Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिलाएगा महाकुंभ में जाम से निजात




आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिलाएगा महाकुंभ में जाम से निजात


ट्रैफिक विभाग करा रहा है अध्ययन

प्रयागराज। आगामी महाकुंभ 2025 को देखते हुए शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद की जाएगी। प्रयागराज पुलिस इस प्लान पर कार्य कर रही है। जिसके अनुसार ट्रैफिक के मूवमेंट के आधार पर चौराहे पर सिग्नल कार्य करेंगे। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार से बचने के लिए चौराहे पर सिग्नल के समय को स्वत नियंत्रित किया जाएगा। अधिकारियों की योजना मुख्य स्नान पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने की है। महाकुंभ के मुख्य पर्व पर बड़ी संख्या में वाहन और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। नई व्यवस्था को लेकर सिग्नल चौराहा पर ट्रैफिक का दबाव, रोड की दशा आदि विषयों पर अध्ययन किया जा रहा है। इस दिशा में सैटेलाइट मैपिंग से 10 जगह को चिन्हित किया गया है। जहां आमतौर पर जाम की समस्या होती रहती है। व्यस्त समय पर जब लोग काम पर जाते हैं या वापस आते हैं। तो इन जगहों पर जाम लग जाता है। इन जगहों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ट्रैफिक नियमित किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments