संपत्ति के विवाद में युवक की पत्नी और ससुर समेत हत्या
कौशांबी के संदीपन घाट के मोहद्दीनपुर की घटना
रवि पंडा की रिपोर्ट
कौशांबी। संपत्ति के विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहा मोहद्दीनपुर में गुरुवार की आधी रात एक दलित युवक और उसकी पत्नी और ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने आरोपियों के घर में आग लगा दी। घंटे तक बवाल चला रहा सूचना पाकर मौके पर एडीजी प्रयागराज और कमिश्नर ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार कोखराज के ककराबाद निवासी शिवशरण जन सेवा केंद्र चलता है। उसकी शादी 5 साल पहले संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छविलवा गांव के बृजकली पुत्री होरीलाल के साथ हुई थी। सूत्रों के अनुसार वह चंद्र लाल चौधरी की 10 बिस्वा जमीन पर एग्रीमेंट करवा कर झोपड़ी बनाकर रहता था। इस जमीन पर अनेक लोग अपना कब्जा बता रहे थे। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे झोपड़ी के बाहर सो रहे शिवशरण 35, उसकी पत्नी बृजकली 28 और ससुर होरीलाल 55 की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से नाराज लोगों ने शुक्रवार सुबह आरोपी पक्ष की एक दर्जन से अधिक घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। मकानों के अंदर लोग थे। जो किसी तरह जान बचाकर भागे। स्थिति बिगड़ने पर एडीजी भानु भास्कर, आईजी चंद्रप्रकाश,कमिश्नर विजय विश्वास पंत व अन्य अवसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें गठित कर दी गई हैं और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।














0 Comments