![]() |
| घायल आशीष पटेल |
दुर्घटना में मंत्री आशीष पटेल हुए घायल
मिर्जापुर जाते समय मेजा के पास हुआ हादसा
प्रयागराज। प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ जाते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की की कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मेजा के पास अपनी ही फ्लीट के अन्य वाहन से टकरा गई। जिससे हादसे में मंत्री आशीष पटेल के पैरों में भी चोट आई है और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आशीष पटेल को तुरंत मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। बता दे कि आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री और अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति हैं। आशीष पटेल के दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर अपना दल के नेता व पार्टी कार्यकर्ता ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार चित्रकूट दौरे के बाद वह सर्किट हाउस से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे। जहां उनका सरकारी वाहन दुर्घटना की चपेट में आ गया। जिससे वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मंत्री के पैरों में चोट लगी। घटना के बारे में बताया जाता है कि उनकी कार के एयरबैग न खुलने से उनको चोटे आई। बुधवार को ही आशीष पटेल व अनुप्रिया पटेल की वैवाहिक वर्षगांठ भी थी।














0 Comments