Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से पकड़ा

 

पुलिस की हिरासत में सद्दाम


पुलिस ने अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से पकड़ा


बरेली पुलिस को है सद्दाम की तलाश

लखनऊ।  प्रयागराज के पूर्व माफिया अतीक और अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ और पुलिस ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। जबकि उमेश पाल मर्डर के बाद से ही शाइस्ता परवीन,अशरफ की पत्नी जैनब, गुड्डू बमबाजऔर शबीर अभी भी फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ मार्च 2023 में बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में धोखाधड़ी जलसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि सद्दाम गैंग बनाकर बरेली में रह रहा है। वह जेल में बंद अपने बहनोई अशरफ और अतीक को सुविधाएं मुहैया कराता है। इस मामले में एडीजी पीसी मीना ने सद्दाम की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। इसके बाद उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। पिछले दिनों पुलिस ने उसके प्रयागराज स्थित मकान पर धारा 82 का नोटिस लगाया था । आरोपी लगातार फरार चल रहा था।  सद्दाम के पिछले दिनों दुबई के फोटो वायरल हुए थे। अफवाह थी कि सद्दाम देश छोड़कर दुबई भाग गया है। नेपाल में रह रहा है। लेकिन वह दिल्ली और मुंबई में ही ठिकाने बदलकर रह रहा था। टीम ने ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का एक और मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज फरार चल रहा है उसके खिलाफ बिथरी पुलिस ने पिछले दिनों गैर जमानती वारंट जारी कराया था। वारंट प्रयागराज स्थित उसके घर पर चस्पा किया गया है। लेकिन आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Post a Comment

0 Comments