Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर निगम विकसित करेगा ' स्मार्ट मोहल्ला '





नगर निगम विकसित करेगा ' स्मार्ट मोहल्ला '


महाकुंभ 2025 से पहले विकसित किए जाने का है प्लान


प्रयागराज। वर्षों से नागरिक सुविधाओं से दूर रहे प्रयागराज के 20 मोहल्लों को नगर निगम स्मार्ट मोहल्ला के रूप में विकसित करेगा। इन स्मार्ट मोहल्लों को महाकुंभ 2025 तक विकसित कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इन मोहल्ले में 10 शहर में और पांच गंगा पार और पांच यमुना पार में है। जिनमें दारागंज,अल्लापुर, सलोरी,शिवकुटी, रसूलाबाद गऊघाट अरैल और छतनाग जैसे मोहल्ले शामिल है। नगर निगम प्रशासन ने विकास के तहत किए जाने वाले कार्यों की सूची बननी शुरू कर दी है। इन मोहल्लों का प्रसिद्ध साहित्यकारों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों जैसी  शख्सियत से संबंध रहा है। इन मोहल्लों की गली और रोड को एक रंग में पेंट कर किया जाएगा जो शहर के साहित्यकार और प्रमुख व्यक्तित्व की पहचान कराएंगे। इन मोहल्ले में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जाएगा। सीवर लाइन पेयजल, रोड, स्ट्रीट लाइट कूड़ा प्रबंधन और ओपन एयर जिम की व्यवस्था भी की जाएगी। आवारा पशुओं पर प्रभावी रोकथाम किया जाएगा। पेयजल की पुरानी पाइप लाइनों को बदलकर नए नलकूप लगाए जाने की भी योजना है। नगर आयुक्त के अनुसार महाकुंभ से पहले इन मोहल्लों के विकास की योजना बनाई गई है।

Post a Comment

0 Comments