Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डॉन बबलू श्रीवास्तव को एनकाउंटर भय, अगली पेशी 16 अक्टूबर को



बबलू श्रीवास्तव



डॉन बबलू श्रीवास्तव को एनकाउंटर भय, अगली पेशी 16 अक्टूबर को


कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग को किया खारिज

प्रयागराज। सराफा व्यवसाय पंकज महिंद्रा के अपरहण के मामले में बरेली जेल में बंद आरोपी माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को बुधवार को पुलिस बल कमी के कारण गैंगस्टर मामले की विशेष अदालत में पेश नहीं किया जा सका। सूत्रों के मुताबिक माफिया डॉन को पेशी के दौरान एनकाउंटर का भय सता रहा है। कोर्ट ने माफिया डॉन के वकील की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने 16 अक्टूबर को बबलू श्रीवास्तव को हर हाल में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने प्रयागराज के जिलाधिकारी पुलिस कमिश्नर और बरेली जेल के अधीक्षक को यह आदेश दिया है। गौरतलब है कि 5 सितंबर 2015 को सराफा कारोबारी को कार से घर जाते समय अगवा कर लिया गया था। बदमाशों ने उनकी कार संगम में स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी और फिरौती के तौर पर 10 करोड रुपए मांगे थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में छापा मार कर पंकज महिंद्रा को बरामद कर लिया था।

Post a Comment

0 Comments