Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन दिवसीय 'श्रीअन्न' महोत्सव का आयोजन 27 अक्टूबर से



तीन दिवसीय 'श्रीअन्न' महोत्सव का आयोजन 27 अक्टूबर से


मिलेट्स कार्यशाला में जुटेंगे सूबे भर के किसान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में मोटे अनाज के उत्पादन में लगे प्रगतिशील किसानों को 27 अक्टूबर से होने वाले तीन दिवसीय मिलेटस कार्यशाला के दौरान सम्मानित करेगी। यह कार्यशाला इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। 'श्रीअन्न' महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यशाला के पहले दिन लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और देवीपाटन मंडल के किसान भाग लेंगे वही दूसरे दिन सहारनपुर, मेरठ ,अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद तथा अंतिम दिन गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, झांसी, चित्रकूट प्रयागराज और मिर्जापुर मंडल के किसान कार्यशाला में भाग लेंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जिले से 50 उन्नत किसानों को कार्यशाला में भागीदार बनना है। गौरतलब है कि कृषि कुंभ से पहले होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य मिलेट्स ईयर के तहत किसानों को उत्साहित करना है। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में मिलेट के उत्पादन, मांग, निर्यात और विपणन आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments