छात्रों पर चीफ प्रॉक्टर ने बरसाई लाठियां
अनेक छात्र पुलिस की हिरासत में
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। यहां लाइब्रेरी गेट पर साथियों के निलंबन के विरोध में धरना दे रहे छात्रों पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने जमकर लाठियां बरसाई। इसके बाद छात्रों ने गेट बंद कर वहां हंगामा शुरू कर दिया हंगामा बता दिए कई थाने की फोर्स बुला ली गई उसके बाद गुस्सा है छात्रों सुरक्षा गार्ड्स और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी जड़ पर हुई पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को तीतर-भीतर किया और पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार फीस वृद्धि का विरोध कर रहे राजनीति विज्ञान के शोध छात्र एवं आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार को एक हफ्ता पहले तीसरी बार निलंबित किया गया था । एक अन्य छात्र नेता हरेंद्र यादव को परिसर में प्रवेश व परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। मंगलवार सुबह वह परीक्षा देने पहुंचा और अनुमति नहीं मिलने पर हरेंद्र कुछ साथियों के साथ छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया और उसके बाद दोपहर लाइब्रेरी गेट को बंद कर धरने पर बैठ गया। इसी दौरान एक छात्र विवेक सुल्तानवी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिया। तभी चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे और नारेबाजी सुनकर भड़क गए। इसके बाद उन्होंने छात्रों पर लाठियां बरसा दी। यह देख छात्रा भी उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख कई थाने की फोर्स वहां पहुंच गई। पुलिस ने हरेंद्र ,सुधीर ,अजय पांडे बागी, ज्ञान गौरव और प्रियांशु यादव को हिरासत में ले लिया। वही विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के विरोध में 50 लोग, जिनमें अनेक बाहरी थे। यह सभी लाइब्रेरी का गेट बंद कर धरना दे रहे थे। प्रॉक्टिरियल बोर्ड के रोकने पर उन्होंने गाली देते हुए प्रॉक्टर पर हमला किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने उपद्रव कर रहे लगभग आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लिया है।
0 Comments