Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बबलू डॉन ने दर्ज कराया बयान,खुद को बताया बेकसूर






बबलू डॉन ने दर्ज कराया बयान,खुद को बताया बेकसूर


भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच कोर्ट में हुआ पेश

प्रयागराज। गैंगस्टर कोर्ट के आदेश पर सोमवार को माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। बरेली जेल से उसे भोर में कौशांबी जेल लाया गया था। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उसे लेकर कचहरी पहुंची। डॉन को गैंगस्टर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार श्रीवास्तव के सम्मुख पेश किया गया। इस दौरान उसने कोर्ट से खुद के बेगुनाह होने की बात कही। कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव व अन्य 10 अभियुक्तों के बयान दर्ज कर लिए। मुकदमे की सुनवाई के दौरान कचहरी परिसर में दिनभर गहमागहमी मची रही। दोपहर बाद पुलिस अपनी अभिरक्षा में बबलू को लेकर बरेली वापस लौट गई। गौरतलब है कि 5 सितंबर 2015 की रात दुकान बंद कर कार से घर जा रहे सराफा कारोबारी पंकज महिंद्रा को अपराहन कर लिया गया था। बदमाशों ने उनकी कार बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी और फिरौती के रूप में 10 करोड रुपए मांगे थे बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात में छापा मार कर पंकज महिंद्रा को सकुशल बरामद कर लिया था।

Post a Comment

0 Comments