शाइस्ता परवीन समेत 6 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
जैनब फातिमा, आयशा नूरी, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर का नाम है शामिल
प्रयागराज। 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षा कर्मियों की हत्या के बाद से फरार छह आरोपियों के घर की कुर्की करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद अब जल्दी पुलिस का एक्शन शुरू होगा। शाइस्ता परवीन के साथ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी ,बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान और साबिर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ की ओर से लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इससे पहले धारा 82 के तहत कुर्की की घोषणा का नोटिस भी जारी किया गया था। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों भाइयों की हत्या के बाद भी उनकी पत्नियां सामने नहीं आई। बहन आयशा नूरी पर शूटरों को संरक्षण देने और षडयंत्र रचने का आरोप है वहीं तीनों शूटरों पर उमेश पाल और सरकारी गनर की हत्या करने का आरोप है।













0 Comments