Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घरेलू मसाले से मिला डेंगू का प्रभावी इलाज





घरेलू मसाले से मिला डेंगू का प्रभावी इलाज


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिसर्चर ने 'मंगरेल' में खोजा यौगिक

प्रयागराज। देशभर में बदलते मौसम में डेंगू मरीजों की संख्या हजारों,लाखो तक पहुंच जाती है और बहुत से मरीज इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा जाते हैं। दुनियाभर में डेंगू के इलाज पर हो रही खोज के बीच एक राहत की खबर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग से आई है। जहां शोध छात्र अमित दुबे और आयशा तुफैल ने मलेशिया के पेनांग अल सुलतान अब्दुल्ला विश्वविद्यालय शोध छात्र रेनी और प्रोफेसर एकेएम मोइनुल्हक के साथ मिलकर घर में इस्तेमाल किए जाने वाले 'मंगरेल' में 'डायथिमोक्यूनोन' यौगिक का पता लगाया है जो डेंगू के इलाज में अत्यंत प्रभावी है। टीम के इस निष्कर्ष को यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित पब्लिकेशन ' टेलर एंड फ्रांसिस' में स्थान दिया गया है। इस वैज्ञानिक टीम का मानना है कि इस यौगिक का पता लगने से डेंगू के इलाज को एक नई दिशा मिली है। टीम के अनुसार 'डायथिमोक्यूनोन' के शोध में अत्याधुनिक ' इन सिलीको तकनीक का उपयोग किया गया। इस दौरान यौगिक ने डेंगू वायरस पर प्रभावी रूप से कार्य किया।


Post a Comment

0 Comments