राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय में चलेगा हिंदू धार्मिक संस्कारों पर आधारित पाठ्यक्रम
प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर
प्रयागराज। धार्मिक पाठ और संस्कारों पर आधारित पाठ्यक्रम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय में कोर्स का हिस्सा होगा। हिंदू संस्कारों पर विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि के कारण इस पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया गया है। इसी सत्र से राज्य की एक मात्र विश्वविद्यालय में धार्मिक संस्कारों पर डिप्लोमा शुरू किया गया है। पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की समय अवधि 20 अक्टूबर रखी गई है। विश्वविद्यालय की मानविकी शाखा ने इस डिप्लोमा के माध्यम से हिंदू संस्कारों के ज्ञान को विद्यार्थियों तक देने का फैसला किया है। यह कोर्स दो सेमेस्टर में होगा। जिसमें स्वस्तिवाचन, नित्य कर्म, निमितिका कर्म , संस्कार कर्म, जन्मोतर,अन्नप्राशन संस्कार मुंडन ,कर्णवेदन, उपनयन, वेद आरंभ , समावर्तन, विवाह संस्कार, वानप्रस्थ, सन्यास और अंत्येष्टि जैसे विषय शामिल होंगे।













0 Comments