Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गहरे पानी में डूबने से पांच दोस्तो की मौत






गहरे पानी में डूबने से पांच दोस्तो की मौत



गोताखोरों ने दो को बचाया, परिजनों में मातम का माहौल



प्रयागराज। सात दोस्त मेहदौरी कालोनी के पीछे एसटीपी के पास शुक्रवार को गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। नदी के किनारे नहाते नहाते अचानक एक दोस्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर अन्य छह दोस्त उसे बचाने के लिए उसकी ओर लपके। पानी गहरा होने के कारण अभी डूबने लगे। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। शोरगुल सुन कर वहां मौजूद मल्लाहों का ध्यान उधर गया तो उन्होंने पानी में छलांग लगा दी। काफी कोशिशो के बाद केवल दो किशोरों को बचाया जा सका। जबकि पांच अन्य पानी में डूब गए। मृतकों की उम्र 16 से 18 साल के बीच थी। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। मिली जानकारी के अनुसार बेली गांव का सनी अपने दोस्त प्रियांशु,हिमांशु,आकाश,आर्यन,मुलायम,और शमशेर के साथ मेहदौरी के पीछे नहाने गया था। हिमांशु को डूबते देख सभी ने उसे बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी थी। मल्लाहों ने आर्यन और शमशेर को बचा लिया। लेकिन पांच डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, एसीपी श्वेताभ पांडे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। कुछ देर बाद पांचों किशोरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से मृतकों के परिवार में हाहाकार मचा है।

Post a Comment

0 Comments