Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आतंकी रिजवान के साथ एटीएस ने नैनी में मारा छापा

मौके पर एटीएस टीम



टीम के साथ कमांडो



आतंकी रिजवान के साथ एटीएस ने नैनी में मारा छापा



करीब छह घंटे चली छापेमारी,चार नकाबकोश को लेकर निकली टीम

नैनी। दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आतंकी रिजवान अशरफ के प्रयागराज के ठिकाने पर एटीएस की टीम के जांच के क्रम में शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे से एटीएस की टीम ने रिजवान को लेकर नैनी पहुंची और नैनी के चकदोंदी स्थित कसाई मोहल्ला में  फिरोग अहमद उर्फ असद नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारा। रिजवान असद के छोटे बेटे हसन का दोस्त बताया जाता है और रिजवान का यहां आना जाना था। फीरोग अहमद सपा नेता सारिक का चचेरा भाई बताया जाता है।
एटीएस की टीम तीन गाड़ियों और आधा दर्जन कमांडो के साथ  यहां पहुंची।छापेमारी के दौरान घर के सभी सदस्यों के मोबाइल टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और किसी के भी अंदर बाहर  आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। बताया जाता है कि यह परिवार क्षेत्र के प्रतिष्ठित जमीदार परिवार से तालुक रखता है। जांच के दौरान घर के सदस्यों से रिजवान अशरफ के बारे में जानकारी जुटाई गई। रिजवान अशरफ के यहां पर रहने की वजह को लेकर एटीएस की टीम घर के सदस्यों से पूछताछ की।  टीम ने रिजवान अशरफ कितने दिनों तक यहां पर रहा है और उसके रहने की असल वजह क्या है, इस पर घर वालों से पूछताछ कर जानकारी ली। इस दौरान घर में मौजूद कुछ इस्लामिक साहित्य से जुड़े दस्तावेज भी एटीएस की टीम ने कलेक्ट किया है। पूरे अभियान में सुरक्षा के लिहाज से नैनी पुलिस भी घर के बाहर मौजूद रही। दोपहर करीब दो बजे तक चले आभियान के बाद एटीएस की टीम अपने साथ चार नकाबकोश को लेकर निकल गई।हालाकि की किसी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि अधिकारियों ने नही की है।फीरोग अहमद उर्फ असद इलाके के हिस्ट्रीशीटर और भू माफिया का रिश्तेदार बताया जाता है। दरअसल दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा कुछ दिनों पहले रिजवान अशरफ को आतंक के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पता चला था कि रिजवान अशरफ  नैनी इलाके में काफी दिनों तक रहा है। 


Post a Comment

0 Comments