Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे बाल सुधार गृह से रिहा



अतीक अहमद के बेटे


माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे बाल सुधार गृह से रिहा


बुआ शाहीन ने ली है दोनो की जिम्मेदारी


प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटों एहजम और अबान को बाल सुधार ग्रह से छोड़ दिया गया है।
एहजम ने 4 अक्टूबर को अपनी 18 साल की आयु पूरी कर ली है। दोनों को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया था। दोनों की जिम्मेदारी उनकी बुआ शाहीन ने ली है। गौरतलब है कि अतीक अहमद की बहन शाहीन ने बच्चों की कस्टडी कोर्ट से मांगी थी। इस मामले में अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट ने एक स्वतंत्र वकील के जरिए दोनों का बयान दर्ज कराया । इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका रद्द कर दी थी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के दोनों बेटों एहजम और अवान का नाम सामने आया था। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने खुद अपने बयान में पुलिस को बताया था कि एहज़म ने ही सभी शूटर को अतीक व अशरफ के मोबाइल नंबर पर फेस टाइम ऐप के जरिए बात कराई थी। धूमनगंज पुलिस के अनुसार अतीक अहमद के इन बेटों को लावारिस हाल में घूमते हुए पाया गया था। जिसकी वजह से उन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया था।

Post a Comment

0 Comments