Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक अहमद की 25 बीघा बेनामी संपत्ति कुर्क




राजमिस्त्री हूबलाल


अतीक अहमद की 25 बीघा बेनामी संपत्ति कुर्क


गौसपुर कटहुला में 25 किसानों को डरा कर खरीदी गई थी


प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति को अटैच करने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जहां जिला प्रशासन ने गौसपुर कटहुला में 25 बीघा जमीन कुर्क कर ली।इस जमीन की कीमत 12 करोड़ 42 लख रुपए बताई जाती है। कुर्की की कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन की तरफ से उसे जमीन पर बोर्ड लगाया गया और मुनादी करा कर लोगों को जमीन की कुर्की के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। इस मौके कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। दरअसल शनिवार को राजमिस्त्री हूबलाल खुद पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा और अपने नाम की गई बेनामी संपत्ति को उनके हवाले कर दिया। हूबलाल के नाम पर अतीक अहमद ने गौसपुर कटहुला में 25 बीघा जमीन खरीदी थी। यह जमीन वहां के 14 किसानों को डरा धमका कर जबरन खरीद ली गई थी। इंस्पेक्टर कैंट की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्चित धन से इस संपत्ति को हूबलाल के नाम पर खरीदा था। इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत को कुर्क करने का आदेश दिया गया था। डीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति ले ली गई थी।

Post a Comment

0 Comments