Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले बच्चों को शिक्षित करेगा प्रयागराज मंडल





रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले बच्चों को शिक्षित करेगा प्रयागराज मंडल


प्रथम चरण में प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर, टूंडला और अलीगढ़ का किया गया चयन

प्रयागराज। रेलवे ट्रैक के नजदीक रहने वाले बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का बीड़ा उत्तर मध्य रेलवे ने उठाया है। जिसके संबंध में तैयारियां शुरू करके की गई है। इन बच्चों को शिक्षा और बेहतर जीवन शैली देने के लिए एनसीआर ने भारत रेल विद्या फेलोशिप के तहत योजना बनाई है। जिसके तहत एनसीआर के प्रयागराज मंडल, भारत स्काउट और गाइड तथा ड्रीम्स बेवर संगठन ने आपस में सहमति जताई है। जानकारी के अनुसार देश में बहुत से शहरों में रेलवे ट्रैक के नजदीक घुमंतू जीवन व्यतीत करने वाले झोपड़ी बनाकर रहते हैं। यहां रहने वाले बच्चे उचित शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं। एनसीआर का यह कदम बच्चों के बेहतर भविष्य की तरफ एक प्रयास है। प्रयागराज मंडल ने प्रथम चरण के अंतर्गत पांच शहरों का चयन किया है जिसमें प्रयागराज, मिर्जापुर,कानपुर ,टूंडला और अलीगढ़ शामिल है। इस योजना के तहत पहले ट्रैक के पास रहने वालों को चिन्हित किया जाएगा उसके बाद बच्चों की आयु के अनुसार स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments