आईएसआईएस के दो आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से पकड़ा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा अलीगढ़ से रविवार को आईएसआईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से प्रतिबंधित साहित्य और पेन ड्राइव बरामद की गई है। इन आतंकियों को आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। इन दोनों पर दुनिया में खलीफा राज कायम करने के लिए जिहादी सेना बनाने का आरोप है। ये हैंडलरों के निर्देश पर यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इन आतंकियों में अब्दुल्ला अर्सलान और मांज बिन तारिक को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि एटीएस की विवेचना के दौरान अब्दुल अर्सलान और माज बिन तारिक के नाम प्रकाश में आए थे। अर्सलान अलीगढ़ के आलमबाग भमौली स्थित गली नंबर 6 निकट मस्जिद का रहने वाला है। जबकि तारीख अलीगढ़ के मंजूर गाड़ी स्थित अली इब्राहिम अपार्टमेंट में रह रहा था।
0 Comments