Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में तैनात पीएसी इंस्पेक्टर की लखनऊ में गोली मारकर हत्या





प्रयागराज में तैनात पीएसी इंस्पेक्टर की लखनऊ में गोली मारकर हत्या


दीपावली के रोज देर रात घटी घटना

लखनऊ। प्रयागराज में पीएसी की चतुर्थ बटालियन में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात इंस्पेक्टर की लखनऊ में दीपावली की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है की वारदात के समय कार में उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थे। कार से उतरकर वह अपने घर का गेट खोल रहे थे। तभी बदमाशों ने उनके सर और कंधे पर गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल इंस्पेक्टर को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सतीश कुमार प्रयागराज में पीएसी की चौथी बटालियन में इंस्पेक्टर थे क्वार्टर मास्टर के चार्ज पर थे। लखनऊ में कृष्णानगर के मानस विहार कॉलोनी में परिवार समेत रहते थे। दीपावली के दिन वह पत्नी और बेटी के साथ राजाजीपुरम मोहल्ले में रिश्तेदार से मिलने गए थे। वहां से रात करीब 2:00 बजे वह वापस अपने घर पहुंच कर गेट खोल रहे थे। तभी अपराधियों ने मौका पाकर उन्हें गोली मार दी। बताया जाता है कि देर रात होने के कारण उनकी पत्नी व बेटी लगभग नींद में थे। गोली चलने की आवाज से दोनों जाग गए और शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments