Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो एसीपी के नेतृत्व में टास्क फोर्स कर रही अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति की जांच






दो एसीपी के नेतृत्व में टास्क फोर्स कर रही अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति की जांच


कई नामचीन बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर रडार पर


प्रयागराज। आला पुलिस अधिकारियों ने अतीक अहमद और अशरफ की बेनामी संपत्ति की जांच के लिए दो एसीपी के नेतृत्व में 20 सदस्य स्पेशल ट्रांसपोर्ट का गठन किया है। जिसने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के संपर्क में रहे बड़े प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इम्तियाज चावल और अब्बास को बैठक घंटे पूछताछ की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बारे में पुख्ता सबूत है कि माफिया ब्रदर्स के जेल में रहने के दौरान उनके काले धन को कई नामचीन प्रॉपर्टी कारोबारी ने अपने कारोबार में लगाया है। माफिया ब्रदर्स के अलावा जनपद के अन्य माफियाओं  के काले साम्राज्य से बनाई संपत्ति का पता लगाने का काम भी इस टास्क फोर्स को सौंपा गया है। अभी कुछ दिन पूर्व ही अतीक अहमद की लगभग 25 बीघा जमीन प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इस जमीन को अतीक अहमद ने राजमिस्त्री हुबलाल के नाम लिखवाई थी।
 

Post a Comment

0 Comments