नींद आने पर रोडवेज चालको को सावधान करेगा डिवाइस
यूपी रोडवेज की बसों में एंटी स्लिप डिवाइस लगाना शुरू
लखनऊ। पिछले 5 महीनो के दौरान सूबे में 199 रोडवेज बस हादसे हुए हैं। जिनमें 126 यात्रियों की मौत हो गई है। इसी दौरान 329 यात्री भी घायल हुए हैं। इन हादसों में ज्यादातर बस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुए हैं। सरकार ने इस तरह के हादसों में कमी लाने के लिए रोडवेज की बसों में एक डिवाइस लगाने की योजना शुरू की है जिसे एंटी स्लिप डिवाइस कहते हैं। प्रायोगिक तौर पर अभी यह 10 बसों में लगाया जा रहा है। इस बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में एंटी स्लिप डिवाइस लगाने के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो प्रथम चरण में 680 बसों में यह डिवाइस लगाई जाएगी। एंटी स्लिप डिवाइस लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। हादसे की आशंका को देखते हुए यह डिवाइस एलईडी पर ब्लिंक होने लगेगा। जो की नाइट मोड पर 5 से 8 सेकंड तथा डे मोड पर 6 से 9 सेकंड का होगा। इसके बाद बर्जर की आवाज आनी शुरू होगी। इसके ठीक बाद सायरन बजाने लगेगा और इसका एसएमएस मुख्यालय पर पहुंच जाएगा।
0 Comments