वक्फ की जमीन हड़पने पर अशरफ की पत्नी जैनब समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर गांव की घटना
प्रयागराज। जनपद के पूरामुफ्ती थाने में वक्फ की संपत्ति को हड़पने पर अशरफ की पत्नी जैनब समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि अशरफ के ससुराल वालों ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग के द्वारा करोड़ों रुपए में बेच दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुरा मुफ्ती थाने के सल्लाहपुर गांव में यह संपत्ति वक्फ नंबर 67 में दर्ज है। जिसमें कई बीघा जमीन है। जिसकी कीमत 50 करोड रुपए बताई जाती है। बताया जाता है कि सैयद मोहम्मद एजाज ने इस जमीन को वक्फ के सुपुर्द किया था। वक्फ की जमीन की देखभाल करने वाले के बीमार होने पर इन लोगों ने कूटचरित्र दस्तावेज तैयार कर इसे अवैध प्लाटिंग कर बेच दिया। एफआईआर में अशरफ की पत्नी जैनब, साले सद्दाम और जैद मास्टर, हटवा के प्रधान शिबली, मुतवल्ली मोहम्मद आसियम उसकी पत्नी जन्नत और तारिक के नाम शामिल हैं। शिकायत मिलने पर जनपद के आला पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट के आधार शनिवार को पूरा मुक्ति थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।













0 Comments