![]() |
| एनकाउंटर के बाद आरोपी और पुलिस |
![]() |
| घायल कंडक्टर |
कंडक्टर पर हमले के आरोपी बीटेक के छात्र का एनकाउंटर
हथियार बरामद करने के दौरान पुलिस पर किया था हमला
बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले आरोपी छात्र का पुलिस ने एनकाउंटर कर उसे दोबारा पकड़ लिया। आरोपी छात्र के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है शुक्रवार सुबह आरोपी ने डेरी चौराहे पर कंडक्टर पर चापड से वार कर घायल कर दिया था। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी पूछताछ के दौरान उसने चाडी गांव में छुपा कर रखे गए हथियार के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसे बरामद करने पुलिस टीम उसे शुक्रवार की शाम को लेकर चाडी गांव के कछार पहुंची इसी दौरान आरोपी ने कस्टडी से भागने की कोशिश की। टीम ने जब पकड़ना चाहा तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने शुक्रवार की सुबह किसी विवाद के दौरान इलेक्ट्रिक बस के परिचालक पर चापड से हमला कर दिया था। जिससे उसके गले वह हाथ में गंभीर चोटें आई और परिचालक घायल हो गया था। यह देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने जब शोरगुल मचाया तो छात्र भाग कर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में घुस गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी छात्र को कॉलेज से हिरासत में ले लिया था। भागते समय आरोपी छात्र का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वह जेहादी बाते कर रहा है और नारे लगा रहा है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:00 बजे इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का लारेब हाशमी पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज सोरांव इलेक्ट्रिक बस से डेज मेडिकल चौराहे पर पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप मनी विश्वकर्मा निवासी सिमरी थाना सराय ममरेज पर अचानक चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते छात्र बस से उतरकर कॉलेज के परिसर में घुस गया। घटना में कंडक्टर के गले और हाथ पर चोटे आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कंडक्टर को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेजा है














0 Comments