नैनी में पकड़े गए प्रतिबंधित गोवंश के मांस के कारोबारी
एसओजी यमुनानगर और नैनी पुलिस के कार्रवाई
प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र के उत्तरी लोकपुर स्थित पूरा फ़तेह मोहम्मद मोहल्ले में बकरीद से पहले प्रतिबंधित गौवंश के वध करने वाले आरोपियों को शुक्रवार की भोर में दबिश देकर धर दबोचा। मौके से दर्जनों गोवंश,पड़वा सहित करने के उपकरण बरामद किया गया है। पशुओं को नगर निगम की टीम के हवाले कर आरोपियों को थाने पर लाकर चालान कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मनी त्रिपाठी को काफी समय से क्षेत्र में पशुओं के कटान के बारे में सूचना मिल रही थी। लाल मनी त्रिपाठी के अनुसार सूचना पर सक्रिय स्वयंसेवकों देखा कि कसाई गोवंश की हत्या कर उसकी अंतड़ी, धड़ व अन्य चीज काशीराम कॉलोनी के पीछे जंगल में स्कूटी से ले जाकर फेंक रहे हैं। जिसकी सूचना डीसीपी यमुनानगर को दी गई। जिस पर उन्होंने एसओजी यमुना नगर प्रभारी नवीन सिंह को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिय। भोर में चार बजे कार्यकर्ताओं के बताए हुए स्थल पर एसओजी की टीम पहुंची जहां स्कूटी में गोमांस ले जाता हुआ व्यक्ति दिखाई दिया एसओजी के लोगों ने दौडाया तो वह गली में स्कूटी के साथ घुस गया और स्कूटी अंदर खड़ी कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया एसओजी प्रभारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक नैनी को तत्काल सूचना दी गई जिससे वह भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सूफियान पुत्र इब्राहिम के मकान के अंदर घुसे तो वहां तीन बोरी गोमांस, खाल, सींग, इलेक्ट्रॉनिक तराजू ,24 चापड़, 3 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, कई दिन से काटे गए गोवंशजो कि लगभग सैकड़ो रस्सी, एक लकड़ी का ठीहा, एक गाय जिसे बुरी तरह बांधकर काटने के लिए रखे थे और भैंस के 14 छोटे बच्चे के साथ मोहम्मद सलीम पुत्र फाजिल, मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद सादिक , मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद सगीर व मोहम्मद समीर पुत्र नईम तथा दो महिलाएं मौके से पकड़ी गई। पकड़े गए लोगों के बताए स्थान पर काटने के लिए रखी गई 6 गाय, दो बैल व तीन गाय के छोटे बच्चे और बरामद हुए ।
पकड़े गए लोगों ने बताया की कमाल निवासी कसाई मोहल्ला, सुफियान व फैजान पुत्रगण इब्राहिम, हसीन पुत्र सगीर , आमिल, नियाम, तरबेज, छेना पुत्र अज्ञात निवासी पूरा फ़तेह मोहम्मद, व श्रीमती तक्को पत्नी सिराज निवासी पूरा फ़तेह मोहम्मद थाना नैनी तथा नन्हे पुत्र अज्ञात, निवासी- झूसी मौके से फरार हो गए हैं l पुलिस ने नगर निगम की टीम बुलाकर गोवंश को टीम के हवाले कर दिया और आरोपियों को लेकर थाने चले आई जहां सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है इस संबंध में प्रभारी एसीपी अरुण कुमार त्रिपाठी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक नैनी को सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला फतह मियां का पूरा में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से पशु का कटान किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्य करते हुए प्रभारी निरीक्षक नैनी थाना व एसओजी यमुनानगर ने मौके पर पहुंचकर सूफियान पुत्र इब्राहिम के मकान पर छापा मरते हुए मौके से पांच पुरुष व दो महिलाओं को एक कुंतल 50 किलो गोवंश के मांस सहित काटन में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण , 15 पड़वा हुआ 11 गोवंश व पशुओं को लाने और ले जाने में प्रयोग किए जाने वाले वाहन एक लीडर दो स्कूटी एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया है। मौके से पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
















0 Comments