Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज की बेटी ने हजारों फीट की ऊंचाई पर लहराया ऑपरेशन सिंदूर का झंडा

 


प्रयागराज की बेटी ने हजारों फीट की ऊंचाई पर लहराया ऑपरेशन सिंदूर का झंडा


बैंकॉक की आकाश से लगाई झलांग







प्रयागराज। बैंकॉक में गुरुवार को 12000 फिट की ऊंचाई से प्रयागराज की बेटी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर स्काई डाइविंग कर देश का नाम रोशन किया है। प्रयागराज की अनामिका शर्मा सन 2022 में देश की सबसे युवा पेशेवर स्काई डाइवर बनी थी। अनामिका शर्मा ने यह जंप बैंकॉक से 150 किलोमीटर दूर खायो ये नामक जगह से लगाई है। यह जानकारी अनामिका शर्मा के पिता अजय शर्मा ने दी जो भारतीय वायु सेवा के पूर्व कमांडो रह चुके हैं। गौरतलाप है कि ये देश के इकलौते पिता पुत्री हैं जो दोनों पेशेवर स्काई ड्राइवर है। 25 वर्षीय अनामिका शर्मा ने 20 वर्ष की आयु में ही यूनाइटेड स्टेट पैराशूट संगठन के द्वारा डी श्रेणी की इस स्काई डाइविंग का लाइसेंस प्राप्त किया है।  प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में हासिल करने वाली अनामिका शर्मा ने इस जंप को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा की है। इसके पहले वह महाकुंभ 2025 के दौरान बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से भव्य कुंभ दिव्य कुंभ के प्रति दुनिया को आकर्षित करने के लिए जंप लगा चुकी है।

Post a Comment

0 Comments