अभाविप ने रज्जू भैय्या विश्व विद्यालय में दिया धरना, की नारेबाजी
प्रयागराज। नैनी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्रों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन कर धरना दिया किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पांच प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसकी प्रमुख मांगों में, मूल्यांकन प्रणाली में सुधार की मांग की गई है। विद्यालय स्तर की प्रायोगिक परीक्षाओं में छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक नहीं दिए जाते। यही छात्र इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं। स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं नहीं चलने का मुद्दा उठाया गया। यूजीसी के निर्देशों के अनुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कक्षाएं न चलने के बावजूद उपस्थिति की अनिवार्यता पर सवाल उठाए गए।
परीक्षा केंद्रों की दूरी कम करने की मांग की गई। गर्मी और सर्दी के मौसम में दूर से आने वाले छात्रों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुनर्मूल्यांकन में अंक बढ़ने पर शुल्क वापसी की मांग रखी गई। प्रति पेपर 2500 रुपये का पुनर्मूल्यांकन शुल्क गरीब छात्रों के लिए बोझ बताया गया। एबीवीपी ने एक सप्ताह के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। समाधान न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,काशी प्रांत के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।














0 Comments