Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, जेवर व नकदी समेत दो गिरफ्तार

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, जेवर व नकदी समेत दो गिरफ्तार


प्रयागराज। एसओजी यमुनानगर व थाना कौंधियारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को थाना कौंधियारा अंतर्गत ग्राम भनौरी में घटित चोरी की घटना सोमवार को खुलासा कर दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर पाल चौराहा ग्राम बगहा थाना क्षेत्र कौंधियारा से .लवकुश यादव पुत्र भगवती प्रसाद यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना करछना और प्रदीप कुमार गौतम पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम भनौरी थाना कौंधियारा को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से वादी मुकदमा के घर से चोरी किये गये पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण, कुल 3,650/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल रजि0 नंबर UP70 EW 5332 बरामद किया गया है.।







अनुज पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी ग्राम भनौरी थाना कौंधियरा ने  पुलिस जो सूचना दी थी क़ि अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखा हुआ सोने व चांदी का आभूषण, रूपये चोरी करने क़ि सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा जाँच में दोनों अभियुक्तों का नाम आया था।
प्रकाश में आये अभियुक्त 1.लवकुश यादव 2.प्रदीप कुमार गौतम उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र कौंधियारा से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में चोरी गया 02 झुमका पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु एवं 07 अंगुठी सफेद धातु, 02 चैन सफेद धातु, कुल 3,650/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल रजि0 नंबर UP70 EW 5332 बरामद किया गया। 
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक बीते शुक्रवार की रात्रि मे अनुज पटेल के घर से हम लोगों ने राहुल पुत्र भोला यादव निवासी ग्राम भनौरी थाना कौंधियारा प्रयागराज, छोटू उर्फ मिथलेश पुत्र जीवन लाल निवासी ग्राम भनौरी थाना कौंधियारा प्रयागराज के साथ मिल कर सोने चांदी के जेवर व दो बोरी गेहू व कुछ पैसे चोरी किये थे । जब हम लोगों ने चोरी कर लिया तब अनुज पटेल की पत्नी अंजली जाग गयी तो हम लोगो ने उसको धक्का मारा और वहां से भाग गये थे । राहुल व छोटू उर्फ मिथलेश उपरोक्त चोरी का शेष सामान व रुपया अपने साथ ले गये है तथा हम दोनों को 5000/-5000 रूपये जेब खर्च को दे गये थे । जिनमें से कुछ रूपये खर्च हो गये शेष यही बचे थे, जो हम लोगो के पास से मिले है । पुलिस आगे की विधि कार्रवाई कर रही है।




Post a Comment

0 Comments