Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शव को चौराहे पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा , पुलिस ने समझा कर किया शांत

शव को चौराहे पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा , पुलिस ने समझा कर किया शांत



नैनी। औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव में जमीन विवाद के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर रविवार को  30 वर्षीय युवक ने पहले सुसाइट नोट लिखा फिर खुदकुशी कर ली। मामले में पोस्टमार्टम के बाद घरवाले ने शव लेकर नैनी सरगम चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर रखकर चक्काजाम करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। सड़क पर काफी जाम की स्थिति बन गई। सूचना नैनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। 







रविवार की देर रात परिवारिक जमीन के बिकने के बाद बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद हुआ। इसके बाद उमेश मिश्रा और उनका बेटा सुधांशु मिश्रा ने पहुंचकर धमकाने और दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद मानसिक रूप से परेशान शिवम पांडेय ने  सुसाइट नोट लिखा और कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में आरोपियों के खिलाफ मानसिक रूप से दबाव बनाने का भी जिक्र किया है। औद्योगिक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए सुसाइट नोट और तहरीर के आधार पर उमेश मिश्रा और सुधांशु मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शव पोस्टमार्टम हाउस से वापस के लिए घर पहुंचता, इससे पहले घरवाले और ग्रामीणों ने शव लेकर सरगम चौराहे पर रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर नैनी पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी के आश्वासन दिया। वहीं औद्योगिक पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

Post a Comment

0 Comments